
गैजेट डेस्क. गूगल ने बुधवार को साल 2019 में अपने प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉपिक्स की लिस्ट जारी की है । इस लिस्ट में गूगल ने बताया है कि 2019 में दुनिया में और भारत में क्या सर्च किया गया। गूगल ने इसका वीडियो भी शेयर किया है। भारत में ओवरऑल टॉप ट्रेंड्स में 'क्रिकेट वर्ल्ड कप' सर्चिंग में टॉप पर रहा। वहीं टॉप-10 सर्चिंग में 4 फिल्मों का दबदबा रहा। इनमें से तीन फिल्में हॉलीवुड की रहीं।देखिए पूरी लिस्ट।
ये है ओवरऑल टॉप-10 सर्च का रिजल्ट
- क्रिकेट वर्ल्ड कप
- लोकसभा इलेक्शन
- चंद्रयान 2
- कबीर सिंह
- एवेंजर्स एंडगेम
- आर्टिकल 370
- नीट रिजल्ट
- जोकर
- कैप्टन मार्वल
- पीएम किसान योजना
टॉप-10 गाने जो सर्च हुए
ले फोटो ले, तेरी मेरी कहानी, तेरी प्यारी प्यारी दो अंखियां, वास्ते, कोका-कोता तू, गोरी तेरी चुनरी बा बाल लाल रे, पल-पल दिल के पास, लड़की आंख मारे,पायलिया बजनी लाडो पिया और क्या बात है रहे।
टॉप-10 मूवी जो सर्च हुईं
कबीर सिंह, एवेंजर्स एंडगेम, जोकर, कैप्टन मार्वेल, सुपर 30, मिशन मंगल, गली बॉय, वॉर, हाउसफुल 4 और उरी टॉप 10 सर्चिंग में शामिल रहीं।
टॉप 10 पर्सनालिटीज जिन्हें सर्च किया गया
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान, लता मंगेशकर, युवराज सिंह, आंनद कुमार, विक्की कौशल, ऋषभ पंत, रानू मंडल, तारा सुतारिया, सिद्धार्थ शुक्ला और कोइना मित्रा टॉप 10 सर्च में शामिल रहीं।
टॉप स्पोर्ट्स क्या सर्च हुआ
क्रिकेट विश्वकप, प्रो कबड्डी लीग, विंबलडन, कोपा अमेरिका, फ्रेंच ओपन, सुपर बॉल, द एशेस, यूएन ओपन और इंडियन सुपर लीग टॉप स्पोर्ट्स सर्चिंग में रहे।
खबरों में टॉप में क्या रहा
लोकसभा चुनाव नतीजे, चंद्रयान 2, अनुच्छेद 370 के साथ ही प्रधानमंत्री किसान योजना के बारे में काफी सर्च किया गया। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे, पुलवामा हमला, साइक्लोन फानी, अयोध्या फैसला, अमेजन फॉरेस्ट फायर की खबरों को भी खूब सर्च किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment