गैजेट डेस्क. चीनी टेक कंपनी रियलमी 17 दिसंबर को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी XT 730G को लॉन्च करेगी। इसे चीन में लॉन्च हो चुके रियलमी X2 के इंडियन वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। फोन में स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी ने इसके लॉन्चिंग इन्वाइट्स भेजना शुरू कर दिए हैं। इवेंट में रियलमी अपनी पहले ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च करेगी। इसका डिजाइन एपल एयरपॉड्स से मिलता जुलता होगा। कंपनी के सीईओ माधवसेठ का कहना है कि इसे एपल एयरपॉड्स की तरह पेरिस्कोप डिजाइन दिया गया है, यह कई कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा। इसके टीजर इमेज के मुताबिक इसमें एक छोटा सा चार्जिंग केस होगा, जिसमें एलईडी लाइट रहेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment