Thursday, 12 December 2019

बोट स्टोन 200A पोर्टेबल स्मार्ट स्पीकर लॉन्च, बोलने भर से प्ले करेगा गाना, दिनभर के जरूरी काम भी याद दिलाएगा

गैजेट डेस्क. म्यूजिकल इक्विपमेंटबनाने वाली कंपनी बोट ने भारतीय बाजार में अपने पोर्टेबल स्मार्ट स्पीकर बोट स्टोन 200A को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्ट स्पीकर बिल्ट-इन एलेक्सा यानी गूगल के वॉयस असिस्टेंट फीचर से लैस है। यह बोलने भर सेयूजर का पसंदीदा गाना प्ले करेगा वहीं साइज में छोटे होने सेइसे कही भी आसानी से ले जाया जा सकता है। इसकी कीमत 3,490 रुपए है लेकिन डिस्काउंट के तहत इसे 1,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। अमेजन से खरीदी करने वाले ग्राहकों को 100 रुपए का कैशबैक अमेजन पे बैलेंस के रूप में मिलेगा।

बोट स्टोन 200A स्मार्ट स्पीकर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर


No comments:

Post a Comment