Thursday, 5 December 2019

जियो के नए टैरिफ में ग्राहकों को 300% बेनिफिट्स, लाइव TV, मूवी के साथ कई सर्विस फ्री

गैजेट डेस्क. रिलायंस जियो के नए टैरिफ प्लान लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने ऑल-इन-वन कैटेगरी में कुल 11 प्लान को शामिल किया है। इसमें महीनेभर से सालभर और 129 रुपए से 2199 रुपए तक के प्लान शामिल हैं। जियो का दावा है कि वो दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में सबसे सस्ते प्लान दे रही है। वहीं, इन सभी प्लान में ग्राहकों को 300 प्रतिशत तक बेनिफिट्स होंगे। बता दें कि जियो के नए टैरिफ 6 दिसंबर की रात 12 बजे से लागू हो जाएंगे।

जियो प्राइम यूजर्स को मिलेंगे ये बेनिफिट्स

ऐसे यूजर्स जिन्होंने जियो प्राइम मेंबरशिप ले रखी है। उन्हें ने टैरिफ में सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा, क्योंकि कंपनी द्वार मिलने वाली दूसरी सर्विसेज उनके लिए पूरी तरह फ्री रहेंगी।

1. जियो टीवी ऐप पर 600 से ज्यादा टीवी चैनल्स फ्री देखें, जिसमें 100 से ज्यादा एचडी चैनल्स शामिल हैं।
2. जियो सिनेमा ऐप पर 10,000 से ज्यादा मूवीज, टीवी शो के साथ प्रीमियम कंटेंट जैसे डिज्नी, मार्वल, फिक्सल, लुकास, वूट, इरोजनाउ, एएलटी बालाजी के साथ दूसरा कंटेंश भी पूरी तरह फ्री मिलेगा।
3. जियो सावन ऐप पर 5 करोड़ से ज्यादा गाने मिलेंगे। कॉलर ट्यून के लिए सबसे बड़ी फ्री लाइब्रेरी।
4. जियो न्यू ऐप पर 150 से ज्यादा लाइव न्यू चैनल्स, 300 से ज्यादा न्यूज पेपर एडिशन, 800 से ज्यादा मैग्जीन मिलेंगी।
5. जियो सिक्योरिटी ऐप पर नोर्टन प्रीमियम मोबिलिटी सिक्योरिटी मिलेगी।
6. जियो क्वाउड ऐप पर हमेशा के लिए 5GB क्वाउड स्टोरेज मिलेगा।
7. जियो हेल्थ हब ऐप पर बुक टेस्ट, कंसल्ट डॉक्टर, वेट मैनेजमेंट जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी।

जियो के नए 'ऑल-इन-वन' टैरिफ प्लान



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Jio's new tariff, customers get 300% benefits, live TV, movie with many service free


No comments:

Post a Comment