
गैजेट डेस्क. भारतीय टेक बाजार में इन दिनों यूएसबी कंडोम के नाम की चर्चा हो रही है। साथ ही, इसकी डिमांड भी होने लगी है। हालांकि, ये मूल कंडोम से पूरी तरह अलग हैं। यानी यूएसबी कंडोम का इस्तेमाल स्मार्टफोन की सेफ्टी और डाटा सिक्योरिटी के लिए किया जाता है। हम यहां यूएसबी कंडोम से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपके दे रहे हैं।
सवाल: क्या होता है USB कंडोम?
जवाब: USB कॉन्डम को USB डेटा ब्लॉकर भी कहा जाता है। ये एक ऐसा डिवाइस है जो स्मार्टफोन, टैबलेट या फिर किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में पब्लिक प्लेस पर चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल किया जाता है। ये यूजर के डेटा को जूस जैकिंग से बचाता है। ये देखने में पेन ड्राइव के जैसा नजर आते हैं।
सवाल: जूस जैकिंग क्या होती है?
जवाब: जूस जैकिंग एक तरह का साइबर या वायरस अटैक होता है। जिसमें साइबर क्रिमिनल पब्लिक प्लेस पर इस्तेमाल होने वाले यूएसबी पोर्ट के जरिए आपके फोन, टैबलेट या अन्य डिवाइस में मालवेयर इंस्टॉल करके डेटा चुरा लेते हैं। इसी प्रोसेस को जूस जैकिंग कहा जाता है।
सवाल: किन स्थानों पर हो सकती है जूस जैकिंग?
जवाब: इन दिनों पब्लिक प्लेस जैसे रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड्स यहां तक की होटल के अंदर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट की जगह यूएसबी पोर्ट होते हैं। इन पोर्ट में चार्जिंग केबल लगाकर डिवाइस को चार्ज किया जाता है। इन्ही पोर्ट पर साइबर क्रिमिनल की नजर होती है।
सवाल: USB कंडोम का फोन में इस्तेमाल कैसे किया जाता है?
जवाब: USB कंडोम एक छोटे USB एडॉप्टर के जैसा होता है। इसमें इनपुट और आउटपुट के दो अलग सोर्स होते हैं। यानी फोन को केबल की मदद से पहले इस कंडोम में कनेक्ट किया जाता है, फिर कंडोम को दूसरी केबल से यूएसबी पोर्ट में कनेक्ट करते हैं।
सवाल: कैसे काम करता है USB कंडोम?
जवाब: USB कंडोम में PortaPow USB डेटा ब्लॉकर होते हैं। ये सोर्स मोबाइल को USB पोर्ट से कनेक्ट होने पर चार्ज तो करता है, लेकिन डेटा एक्सचेंज की सभी परमिशन को ब्लॉक कर देता है।
सवाल: USB कंडोम की कीमत कीतनी होती है?
जवाब: बाजार में कई अलग क्वालिटी वाले USB कंडोम आ रहे हैं। बिल्ट क्वालिटी के हिसाब से इनकी कीमत में अंतर आ जाता है। इनकी कीमत 500 से 1000 रुपए के बीच में होती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment