
गैजेट डेस्क. एयरटेल के नए टैरिफ प्लान लागू होने के 4 दिन बाद ही नए ट्रूली अनलिमिटेड प्लान लॉन्च कर दिए हैं। एयरटेल इंडिया ने 6 दिसंबर को ऑफिशियली ट्वीट करके इस बात की पुष्टि भी की है। यानी अब एयरटेल ग्राहक एयरटेल के साथ किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे। उन्हें FUP मिनट की जरूरत नहीं होगी। कंपनी ने इसके लिए तीन ट्रूली प्लान जारी किए हैं। ये सभी 7 दिसंबर से लागू हो चुके हैं।
एयरटेल के 3 नए ट्रूली प्लान
एयरटेल ने जिन 3 नए ट्रूली प्लान को जारी किया है, उनमें 219, 399 और 449 रुपए के प्लान शामिल हैं। इन सभी प्लान में देश के सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी। इन प्लान में किसी तरह की कंडीशन नहीं है। इन सभी प्लान में ग्राहकों को हेलो ट्यून, अनलिमिटेड विंक म्यूक, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का बेनिफिट भी मिल रहा है।
##
प्लान |
219 | 399 | 449 |
कॉलिंग | सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड | ||
डाटा | 1GB/डे | 1.5GB/डे | 2GB/डे |
SMS | 100/डे | 100/डे | 90/डे |
वैलिडिटी | 28 दिन | 56 दिन | 56 दिन |
पहले FUP लिमिट तय थी
एयरटेल ने 3 दिसंबर से जो नए टैरिफ प्लान लागू किए थे, उन सभी में FUP मिनट की लिमिट थी। यानी महीने के 1000 FUP मिनट मिल रहे थे। वहीं, कुछ सालभर की वैलिडिटी वाले प्लान पर 12000 FUP मिनट मिल रहे थे। कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए नए ट्रूली प्लान में ऐसी कोई लिमिट नहीं है। कंपनी ने ट्वीट में लिखा है कि हमने आपको चुना है और हम बदलाव ला रहे हैं। बता दें कि FUP मिनट खत्म होने के बाद 6 पैसे प्रति मिनट खर्च करने पड़ते।
वेबसाइट पर सभी प्लान ट्रूली दिख रहे
एयरटेल की वेबसाइट पर ट्रूल अनलिमिटेड के नाम से एक कैटेगरी आ रही है। जिसमें 11 प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ दिख रहे हैं। इसमें 2398, 1498, 698, 598, 449, 399, 298, 249, 219, 149 और 19 रुपए वाले प्लान शामिल हैं। 19 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 2 दिन है। इसमें 200MB डाटा और ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment