Friday, 6 December 2019

लेनेवो ने लॉन्च किया स्मार्ट डिस्प्ले 7; आवाज से होगा कंट्रोल, नेविगेशन और मौसम की सटीक जानकरी भी देगा

गैजेट डेस्क. स्मार्टफोन और लैपटॉप बनाने वाली टेक कंपनी लेनेवो अब तेजी से स्मार्ट होम प्रोडक्ट की तरफ बढ़ती नजर आ रही है। हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में 8,999 रुपए कीमत की स्मार्ट डिस्प्ले 7 लॉन्च की। इसके साथ ही लेनेवो ने अपना स्मार्ट बल्ब और कैमरा भी बाजार में पेश किया। फिलहाल कंपनी ने इनकी कीमत जारी नहीं की है। इन तीनों प्रोडक्ट में गूगल असिस्टेंट फीचर से लैस होंगे यानी इनमें स्मार्ट होम कनेक्टिविटी समेत रिमोट फंक्शनालिटी मिलेगी। इन सभी प्रोडक्ट को लेनेवो डॉट कॉम के अलावा फ्लिपकार्ट, क्रोमा और देशभर में स्थित लेनेवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स से खरीद सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
लेनेवो स्मार्ट डिस्प्ले 7
लेनेवो स्मार्ट बल्ब
लेनेवो स्मार्ट कैमरा


No comments:

Post a Comment