Tuesday, 10 December 2019

स्नैपचैट में मिलेगा फेस स्वेपिंग फीचर कैमियो, जिफ और वीडियो में यूजर लगा सकेगा खुद का चेहरा

गैजेट डेस्क. फोटो और वीडिया शेयरिंग ऐप स्नैपचैट इस समय इंस्टेस्टिंग फेस स्वेपिंग फीचर कैमियो की टेस्टिंग कर रही है। इस फीचर की मदद से किसी भी वीडियो और जिफ में यूजर दूसरे के चेहरे की जगह खुद का चेहरा इस्तेमाल कर सकेगा। यूजर सुविधानुसार इसे एडिटेड वीडियो या जिफ इमेज को दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकेंगे। देखने में यह फीचर चीनी की कंट्रोवर्शियल ऐप जाओ की तरह है, जो यूजर को वीडियो में एक्टर के चेहरे की जगह खुद का चेहरा लगाने की सुविधा देता है। यह ऐप काफी विवादों में रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्नैपचैट यह फीचर 18 दिसंबर को ग्लोबली लॉन्च करेगी, जिसे एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर


No comments:

Post a Comment