Thursday, 5 December 2019

जिया Vs एयरटेल Vs वोडा-आइडिया, सालभर वाले सस्ते और महंगे प्लान में कौन बेहतर?

गैजेट डेस्क. जियो ने 4 दिसंबर, बुधवार की रात को अपने नए टैरिफ प्लान लॉन्च कर दिए। इनमें 199 रुपए से लेकर 2199 रुपए तक के प्लान शामिल हैं। कंपनी ने इन्हें 'ऑल-इन-वन' टैरिफ का नाम दिया है। ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी से लेकर सालभर की वैलिडिटी वाले हैं। यानी सिंगल टैरिफ पर बार-बार रिचार्ज कराने का झंझट खत्म हो जाएगा। सालभर की वैलिडिटी वाले प्लान जियो के साथ एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के भी आ रहे हैं। ऐसे में हम यहां सालभर की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते और सबसे महंगे प्लान का कम्पेरिजन कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jiya Vs Airtel Vs Voda-Idea, which is better in a year-long cheap and expensive plan?


No comments:

Post a Comment