Friday, 11 December 2020

iFFalcon ने 3 स्क्रीन साइज में टीवी लॉन्च किया, इसमें 24 वॉट स्पीकर 5000 ऐप्स का एक्सिस मिलेगा

चीनी कंपनी TCL टेक्नोलॉजी के सब-ब्रांड iFFalcon ने भारतीय बाजार में अपना नया 4K टीवी लॉन्च किया है। इस टीवी का मॉडल K61 4K है। कंपनी ने इसे तीन स्क्रीन साइज 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच में लॉन्च किया है। इस टीवी को फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। कंपनी ने इस टीवी का अनाउंस अक्टूबर में बिग बिलियन डेज सेल के दौरान किया था।

iFFalcon K61 की कीमत
iFFalcon K61 4K स्मार्ट TV के 43-इंच मॉडल की कीमत 24,999 रुपए, 50-इंच मॉडल की कीमत 30,499 रुपए और 55-इंच मॉडल की कीमत 36,499 रुपए है। इन तीनों मॉडल को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

iFFalcon K61 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • टीवी के सभी तीनों साइज 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच 4K रेजोल्यूशन (3,840x2,160 पिक्सल) डिस्प्ले को सपोर्ट करती हैं। सभी टीवी एंड्रॉयड टीवी 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करती है।
  • ये 4K अपस्केलिंग को सपोर्ट करती है। यानी आप टीवी पर नॉन-नेटिव 4K कंटेंट देख रहे हैं तब टीवी उसकी पिक्चर क्वालिटी को बेहतर कर देगी। इसके डिस्प्ले में 1,296 माइक्रो डिमिंग जोन्स दिए हैं। ये HDR10 सपोर्ट करता है।
  • इसमें 12 वॉट के दो स्पीकर दिए हैं, यानी कुल 12 वॉट का साउंड आउटपुट मिलेगा। ये डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड ओएस को सपोर्ट करती है ऐसे में 5000 से ज्यादा ऐप्स का एक्सिस कर पाएंगे।
  • इसमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, अमेजन प्राइम वीडियो जैसे प्री-इंस्टॉल ओटीटी ऐप्स भी मिलेंगे। इस टीवी की मदद से आप IoT डिवाइसेज जैसे लाइट्स, एसी या अन्य को भी कंट्रोल कर पाएंगे।
  • टीवी में 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 16GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसमें 2.4GHz वाई-फाई कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ का सपोर्ट भी दिया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
iFFalcon K61 4K TV With HDR10 Support, 24W Speaker System Launched in India


No comments:

Post a Comment