Friday, 11 December 2020

एरो ने भारतीय बाजार में MX सीरीज के 10 इयरफोन लॉन्च किए, कीमत 149 रुपए से शुरू

पोर्टेबल डिजिटल प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर्स कंपनी एरो ने भारत में नई MX वायर्ड इयरफोन रेंज लॉन्च की है। कंपनी ने इस सीरीज के 10 मॉडल उतारे हैं। ये सभी अलग डिजाइन के साथ आते हैं। कंपनी ने इन्हें MX01, MX02, MX03, MX04, MX05, MX06, MX07, MX08, MX09 और MX10 नाम दिया है।

इयरफोन की कीमत और उपलब्धता
एरो के अफोर्डेबल MX वायर्ड इयरफोन की कीमत 149 रुपए से शुरू होकर 199 रुपए तक है। ये देशभर के सभी प्रमुख आउटलेट्स के साथ ऑनलाइन भी खरीद पाएंगे।

एमएक्स वायर्ड इयरफोन के फीचर्स
ये सभी इयरफोन दमदार बास और सराउंड साउंड क्वालिटी को सपोर्ट करते हैं। इन्हें इस तरह डिजाइन किया गया है कि कानों पर अच्छी तरह फिट हो जाते हैं। ये हल्के होने के साथ स्टाइलिश भी हैं।

ये वाइड फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स और टेंगल-फ्री केबल से लैस, पैसिव नॉइज कैंसलेशन के साथ रिच बास स्टीरियो साउंड देते हैं। ये इयरफोन कई कलर वैरिएंट में आते हैं। इनमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी दिया है, जिससे हैंड्स-फ्री कॉलिंग कर पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Arrow launches affordable MX wired earphones in India; Price Start Rs. 149


No comments:

Post a Comment